PRINCIPAL'S MESSAGE
चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय, पिथौरा की अकादमिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर वृद्धि देखती हूं तो हर्ष के साथ गर्व का अनुभव करती हूं। सिमित साधनों में हर क्षेत्र में उन्नति मुझे अनायास सोच की ओर अग्रेसर करती है कि जब मेरे ये विद्यार्थी N.E.P. (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) से जुड़ेंगे तो कौन-कौन सी ख्याति अपने नाम करेंगे। मानसिक तनाव, नशा, पारिवारिक परिस्थितियां, आर्थिक स्थिति जैसी कोई भी बाधा हमारे विद्यार्थियों की राह न रोक पाएगी।
नवीनतम ऊर्जा का यह संचार प्रतियोगी परीक्षाओं से ले कर शोध कार्य तक उनके मस्तिष्क का हर द्वार खोलेगा। निश्चित ही हमारा महाविद्यालय हमारे शिक्षकगण और विद्यार्थियों के साथ नये आयाम गढ़ेगा।